पिस्तौल की नोक पर बंधन बैंक के फील्ड ऑफिसर से 59 हजार की हुई छिनतई

मसलिया थाना क्षेत्र के अंतिम छोर सिंगटूटा गांव के बजरंगबली मंदिर के समीप अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर बंधन बैंक के फील्ड ऑफ़िसर के बैग सहित 59 हजार छह सौ रुपये छिनतई कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:23 PM

मसलिया/दलाही.

मसलिया थाना क्षेत्र के अंतिम छोर सिंगटूटा गांव के बजरंगबली मंदिर के समीप अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर बंधन बैंक के फील्ड ऑफ़िसर के बैग सहित 59 हजार छह सौ रुपये छिनतई कर ली है. पीड़ित व्यक्ति सुशांत बागदी वीरभूम जिले के पण्डुलिया गांव का रहनेवाला है, जो बंधन बैंक पालोजोरी ब्रांच में नवंबर 2022 से क्षेत्रीय पदाधिकारी के रूप में कार्यरत है. सुशांत के अनुसार वह फतेहपुर थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव के दो टोला, खिजुरिया गांव के दो टोला एवं फतेहपुर में ग्रुप लोन का क़िस्त कलेक्शन कर वापस पालोजोरी ब्रांच लौट रहा था. इसी क्रम में फतेहपुर पार कर मसलिया थाना क्षेत्र के सिंगटूटा गांव के बजरंगबली मंदिर के समीप पहुंचा ही था कि पीछा करते हुए आगे आकर उनकी बाइक के सामने गाड़ी खड़ी कर अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग कर दी और सुशांत के बैग, जिसमें 59600 रुपये थे, लेकर भाग गए. पीड़ित द्वारा अज्ञात अपराधियों का हुलिया व बाइक की पहचान नहीं की जा सकी. इतना बताया गया कि एक बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. घटना के बाद बंधन बैंक के अन्य कर्मियों को सूचना दी गयी, जिसके बाद पालोजोरी से अन्य कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक छिनतई कर अज्ञात अपराधी गुमरो की ओर भागने में सफल रहे. इस संबंध में पीड़ित द्वारा मसलिया थाना पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पाकर मसलिया थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. आसपास पूछताछ की. पीड़ित व्यक्ति का बाइक थाना लाया गया है. घटनास्थल पर गोली चलने के निशान साफ दिख रहे हैं. पीड़ित व्यक्ति सुशांत बागदी ने मसलिया थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version