????? ??? ?? ?????? ?? ?? ??? 76 ???????
अंतिम दिन तक मुखिया पद के लिए 76 नामांकन कुंडहित. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए कुंडहित प्रखंड में आज अंतिम दिन मुखिया पद के लिए कुल 76 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें कुल पुरुष 36 एवं महिला 40 प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं वार्ड में कुल 350 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मुखिया […]
अंतिम दिन तक मुखिया पद के लिए 76 नामांकन कुंडहित. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए कुंडहित प्रखंड में आज अंतिम दिन मुखिया पद के लिए कुल 76 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें कुल पुरुष 36 एवं महिला 40 प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं वार्ड में कुल 350 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मुखिया के लिए नगरी पंचायत में कुल 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसमें महिला 06 है. बाबूपुर पंचायत में 04 प्रत्याशियों में 04 महिला है. सुद्राक्षीपुर पंचायत में 03 महिला प्रत्याशी, बागडेहरी पंचायत में 08 प्रत्याशियों में 01 महिला, बिक्रमपुर पंचायत में 04 में 04 महिला, गायपाथर पंचायत में 07 में 01 महिला, खजुरी पंचायत में 05 में 05 महिला, अमलादही पंचयत में 05 में 05 महिला, गड़जोड़ी पंचायत में 02 में 02 महिला, पालाजोड़ी पंचायत में 05 में 01 महिला,अंबा पंचायत में 03 में 03 महिला, भेलुवा पंचायत में 06 में 02 महिला, बनकाठी पंचायत में 07 में 07 महिला, कुंडहित पंचायत में 06 में 01 महिला, प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.