?????? ?????. ????? ??? ?? ???????? ????
पंचायत चुनाव. तीसरे चरण की अधिसूचना जारीजामा, जरमुंडी एवं सरैयाहाट प्रखंड में होगा चुनाव संवाददाता, दुमकादुमका जिले में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव के लिए सूचना गुरुवार को प्रकाशित कर दी गई. जामा, जरमुंडी एवं सरैयाहाट प्रखंड के अन्तर्गत वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 12 नवंबर तक […]
पंचायत चुनाव. तीसरे चरण की अधिसूचना जारीजामा, जरमुंडी एवं सरैयाहाट प्रखंड में होगा चुनाव संवाददाता, दुमकादुमका जिले में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव के लिए सूचना गुरुवार को प्रकाशित कर दी गई. जामा, जरमुंडी एवं सरैयाहाट प्रखंड के अन्तर्गत वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 12 नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नामांकन कर सकते है. 14 नवंबर से 16 नवंबर तक इन नामों की संवीक्षा की जायेगी. अभ्यर्थी 18 नवंबर से 19 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं. उसके बाद इन अभ्यर्थियों को 20 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. मतदान 5 दिसंबर को होगा. 876 मतदान केंद्र में पड़ेंगे वोटतृतीय चरण में जामा में 227 जरमुंडी में 338 तथा सैरयाहाट में 311 कुल 876 मतदान केन्दों पर मत डाले जायेंगे. ये मतदान केंद्र 758 भवनों में अवस्थित है जिसमें एक मतदान केन्द्र वाले 568, दो मतदान केन्द्र वाले 116, तीन मतदान केन्द्र वाले 20 तथा चार मतदान केन्द्र वाले 4 भवन हैं………………………………1103 पदों के लिए होगा चुनावतीसरे चरण में जामा प्रखंड के 23, जरमुंडी के 27 तथा सरैयाहाट प्रखंड के 25 पंचायतों में कुल 926 वार्ड सदस्य चुने जायेंगे. जिसमें जामा से 277, जरमुण्डी से 338 तथा सरैयाहाट से 311, मुखिया के कुल 75 पदों के लिए जामा से 23, जरमुंडी से 27 तथा सरैयाहाट से 25, पंचायत समिति पद के 93 पदों में जामा से 28, जरमुंडी से 34 तथा सरैयाहाट से 31, वहीं जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 9 पदों पर चुनाव होगा. जिसमें जामा, जरमुंडी तथा सरैयाहाट से 3-3 सदस्य निर्वाचित होंगे………………………………289501 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग तीसरे चरण के चुनाव में कुल 289501 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 149067 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 140434 है. सरैयाहाट प्रखंड में कुल 98988 मतदाता हैं जिसमें पुरुष 51928 तथा महिला 47060 है. जामा प्रखंड में कुल 86490 मतदाता है. जिसमें पुरुष 43618 तथा महिला 42872 है. जरमुण्डी प्रखंड में कुल 104023 मतदाताओं में से पुरुष 53521 तथा महिला 50502 है. …………………………तृतीय चरण प्रखंड पंचायत वार्ड मुखिया पंसस जिप कुलजामा 23 277 23 28 3 354जरमुण्डी 27 338 27 34 3 429सरैयाहाट 25 311 25 31 3 395……………………………..कुल:- 75 926 75 93 9 1178…………………………….. नामांकन की अंतिम तिथि: 12 नवंबरनाम वापसी की तिथि: 18-19 नवंबरप्रतीक आवंटन: 20 नवंबरमतदान: 05 दिसंबरमतगणना: 13 दिसंबर