??????????? ?? ????? ????? ??????

प्रत्याशियो का चुनाव चिह्न आवंटितफोटो: 05 जाम 12,13नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिप प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. उपायुक्त सभागार में सामान्य प्रेक्षक अंजनी कुमार दुबे एवं आरओ सह अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह प्रदान किये गये. प्रथम चरण में नारायणपुर, करमाटांड़ एवं फतेहपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:22 PM

प्रत्याशियो का चुनाव चिह्न आवंटितफोटो: 05 जाम 12,13नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिप प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. उपायुक्त सभागार में सामान्य प्रेक्षक अंजनी कुमार दुबे एवं आरओ सह अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह प्रदान किये गये. प्रथम चरण में नारायणपुर, करमाटांड़ एवं फतेहपुर में चुनाव होना है. जिप प्रत्याशियों को आवंटित चुनाव चिन्हनारायणपुर प्रखंड एक में दिये गये चुनाव चिह्न अनिता देवी कोर्ट अलकुम बीबी बल्लेबाज उर्मिला देवी टाई रूखसाना खातून डीजल पंप सहीना बेगम अंगुठी नारायणपुर 02 में दिये गये चुनाव चिह्नमो. इकराम कोर्ट उत्तम मंडल बल्लेबाजउमाचरा साव टाई दिनेश कुमार मंडल डीजल पंप दीपक कुमार दां अंगुठी नूर मोहम्मद गुब्बारा पंचानंद पोद्दार ब्लैक बोर्ड मो बकरीद अंसारी एयर कंडीशनर भरत महतो बेल्ट भरत महतो बोतल मथुर पंडित लेटर बाक्स मो मोहफिज अंसारी आरी रसीद अंसारी सिलाई मशीन रियाज अहमद सीटी सुभाष मंडल टोकरी हुसैन अंसारी लिफाफानारायणपुर 03 में दिये गये चुनाव चिह्नदीपिका बेसरा कोर्ट नीतु मुर्मू बल्लेबाजकरमाटांड़ 04 से मिलने वाले चुनाव चिह्नउषा देवी कोर्ट खुशबू प्रवीण बल्लेबाज जोहरा खातून टाईपार्वती देवी डीजल पंप फुलकुमारी देवी अंगुठी मंजु बीबी गुब्बारा सायरा बानु ब्लैक बोर्ड सारीका मंडल एयर कंडीशनरसावित्री देवी बेल्ट करमाटांड़ 05 से दिये गये चुनाव चिह्नछबिया देवी कोर्ट मरीयम खातून बल्लेबाज रीना देवी टाई रूकसाना बेगम डीजल पंप रेणुका राय अंगुठी रौशन खातून गुब्बारालक्ष्मी हेम्ब्रम ब्लैक बोर्ड साहिदा खातून एयर कंडीशनर सत्यभामा देवी बेल्टसायरा बानु बोतल फतेहपुर 08 दिये गये चुनाव चिह्न सावित्री मुर्मू कोर्टसुखोदी हेम्ब्रम बल्लेबाज फतेहपुर 09 से उमानाथ कोल कोर्ट उमेश्वर मुर्मू बल्लेबाज दिलीप कुमार टाई दिवाकर मरांडी डीजल पंप धनराज किस्कू अंगुठी नरेश मुर्मू गुब्बरा प्रधान मरांडी ब्लैक बोर्ड भुलु कोल एयर कंडीशनर भूतनाथ सोरेन बेल्ट मुलिंद हांसदा बोतलसविता मरांडी लेटर बॉक्स

Next Article

Exit mobile version