कमिश्नर कोठी में तैनात हाउस गार्ड की संदेहास्पद मौत
दुमका : पुलिस लाइन के समीप प्रमंडलीय आयुक्त के आवास में तैनात एक हाउस गार्ड की आग में झुलस जाने से मौत हो गयी. घटना देर शाम की बतायी जा रही है. उसके शव को एंबुलेंस में नगर थाना लाया गया है. सुबह उसके शव का अंत्यपरीक्षण कराये जाने की संभावना है. यह आग खाना […]
दुमका : पुलिस लाइन के समीप प्रमंडलीय आयुक्त के आवास में तैनात एक हाउस गार्ड की आग में झुलस जाने से मौत हो गयी. घटना देर शाम की बतायी जा रही है. उसके शव को एंबुलेंस में नगर थाना लाया गया है.
सुबह उसके शव का अंत्यपरीक्षण कराये जाने की संभावना है. यह आग खाना बनाने के क्रम में लगी या फिर किसी दूसरे तरीके से. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि इस आवास में एक-चार के सुरक्षाबल की तैनाती हाउस गार्ड के रूप में था.
सितंबर में आया था दुमका
मृतक जवान का नाम श्यामल घोष था और वह जमेशदपुर के आदित्यपुर के गम्हरिया का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह सितंबर महीने के अंत में ही दुमका आया था.
मामले में एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि उन्हें इस हादसे की जानकारी मिली है. लेकिन आग कैसे लगी. क्या हुआ. इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने डीएसपी को भेजा है.