??? ?? ???? ?? ??? ?????????? ?????????

तीस को दिया जा रहा ब्यूटिशियन प्रशिक्षण फोटो :06 जाम 04 युवतियों को ब्युटिशियन का गुर सिखाती प्रशिक्षक प्रतिनिधि, मिहिजाम ओंकार सेवा संस्थान और एफवीटीआरएस बैंगलोर के सहयोग से युवतियों को वोकेशनल स्कील ट्रेनिंग के तहत ब्यूटिशियन कोर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया. प्रशिक्षण स्कूली शिक्षा से ड्रॉप आउट युवतियों को दिया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:19 PM

तीस को दिया जा रहा ब्यूटिशियन प्रशिक्षण फोटो :06 जाम 04 युवतियों को ब्युटिशियन का गुर सिखाती प्रशिक्षक प्रतिनिधि, मिहिजाम ओंकार सेवा संस्थान और एफवीटीआरएस बैंगलोर के सहयोग से युवतियों को वोकेशनल स्कील ट्रेनिंग के तहत ब्यूटिशियन कोर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया. प्रशिक्षण स्कूली शिक्षा से ड्रॉप आउट युवतियों को दिया जा रहा है. जिससे प्रशिक्षण लेकर आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बन सके. प्रशिक्षण के बाद इन्हें प्रमाण पत्र भी सौंपा जायेगा. साथ ही रोजगार प्रारंभ करने के लिए यदि आवश्यकता पड़ी तो बैंक से लोन लेने में सहायता भी प्रदान किया जायेगा. दो भाग में 30 युवतियों को सप्ताह में पांच दिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चार माह तक चलेेगा प्रशिक्षण. अवसर पर संस्था के सचिव श्यामसुंदर हाजरा, माधवी हाजरा समेत प्रशिक्षु युवतियां उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version