????????? ????? ?? ????? ??? ?? ???????? ?? ????? ????
मयुराक्षी बायां तट मुख्य नहर के पक्कीकरण का कार्य शुरू रानीश्वर. मयुराक्षी बायां तट मुख्य नहर के पक्कीकरण का कार्य मुख्य अभियंता के निरीक्षण के बाद शुरू किया गया है. मुख्य अभियंता हेमंत कुमार ने स्थल निरीक्षण कर संवेदक को कार्य में हो रही कमियों को दूर करने के निर्देश दिये जाने के बाद फिर […]
मयुराक्षी बायां तट मुख्य नहर के पक्कीकरण का कार्य शुरू रानीश्वर. मयुराक्षी बायां तट मुख्य नहर के पक्कीकरण का कार्य मुख्य अभियंता के निरीक्षण के बाद शुरू किया गया है. मुख्य अभियंता हेमंत कुमार ने स्थल निरीक्षण कर संवेदक को कार्य में हो रही कमियों को दूर करने के निर्देश दिये जाने के बाद फिर से काम शुरू किया गया है. उल्लेखनीय है कि मयुराक्षी बायां तट मुख्य नहर पक्कीकरण का कार्य एक सप्ताह पहले शुरू किया गया था] लेकिन निम्न गुणवत्ता का निर्माण कार्य कराये जाने के कारण किसानों तथा विभिन्न राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं ने कार्यस्थल पर पहुंच कर निर्माण कार्य बंद करा दिया था. इसकी खबर मिलने के बाद निर्माण कंपनी के संवेदक तथा सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता आदि कार्यस्थल पर पहुंचे और कार्य का निरीक्षण किया. किसानों का कहना है कि लंबे समय तक आंदोलन करने के बाद नहर पक्कीकरण के कार्य की स्वीकृति मिली है. पक्कीकरण कार्य में निम्न गुणवत्ता के सामग्री का प्रयोग करने के बाद संवेदक चले जायेंगे, लेकिन इसका नतीजा किसानों को ही भुगतना पड़ेगा. सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता हरिलाल प्रसाद ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार ही कार्य हो इसकी देखरेख की जा रही है.