????? ??? ?? ?????? ????? ?? ???? ???? ????? ????

दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिये छटनी कार्य शुरू कुंडहित . दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए कुंडहित में छटनी कार्य शुरू किया गया. पहले दिन मुखिया के लिए 37 प्रत्याशी का तथा वार्ड के लिए 90 प्रत्याशी की छटनी की गई. मुखिया में बाबुपुर पंचायत से 01, कुंडहित से 05, बनकाठी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 8:23 PM

दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिये छटनी कार्य शुरू कुंडहित . दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए कुंडहित में छटनी कार्य शुरू किया गया. पहले दिन मुखिया के लिए 37 प्रत्याशी का तथा वार्ड के लिए 90 प्रत्याशी की छटनी की गई. मुखिया में बाबुपुर पंचायत से 01, कुंडहित से 05, बनकाठी से 04, भेलुवा से 01, अम्बा से 02, पालोजारी से 02, गड़जोड़ी से 01, अमलादही से 03, खजूरी से 02, गायपाथर से 03, बिक्रमपुर से 03, बागडेहरी से 04, सुदराक्षीपुर से 02, मुड़ाबेड़िया से 04 की छटनी की गई. प्रखंड चुनाव पदाधिकारी सह बीडीओ अरबिंद ओझा ने कह कि छटनी में प्रत्याशी का नाम, उम्र, आरक्षण तथा जमा शुल्क को देखा जा रहा है. कहा कि छटनी का कार्य 09 नवंबर तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version