???? ???? ????? ?? ??????? ?? ????????, ?? ????????

अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमारी, दो गिरफ्तार जामताड़ा. उत्पाद विभाग द्वारा शुक्रवार को अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. क्रम में विभाग द्वारा महुलबोना गांव में अवैध शराब बनाने की भट्ठी से 200 किलो महुआ जावा, 20 लीटर महुआ शराब एवं अवैध शराब बनाने संबंधित सामानों को जब्त किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 8:39 PM

अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमारी, दो गिरफ्तार जामताड़ा. उत्पाद विभाग द्वारा शुक्रवार को अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. क्रम में विभाग द्वारा महुलबोना गांव में अवैध शराब बनाने की भट्ठी से 200 किलो महुआ जावा, 20 लीटर महुआ शराब एवं अवैध शराब बनाने संबंधित सामानों को जब्त किया गया. वहीं अवैध शराब बनाने मामले में दो आरोपित महुलबोना निवासी शुलू टुडू एवं सत्या मरांडी को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के प्रवीण चौधरी ने बताया कि जब्त सभी सामानों को उत्पाद विभाग के परिसर में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version