?????. ???? ??? ????? ?? ???? ?? ?? ?????????
अपराध. जबरन धान काटने को लेकर छह पर प्राथमिकी दलाही. मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ाडुमरिया गांव के मिठु अंसारी ने उसके खेत से जबरन धान काट लेने के मामले को लेकर छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विवादित जमीन पर जलातन बीबी बनाम पुटकाहा मियां के बीच 144 का मामला […]
अपराध. जबरन धान काटने को लेकर छह पर प्राथमिकी दलाही. मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ाडुमरिया गांव के मिठु अंसारी ने उसके खेत से जबरन धान काट लेने के मामले को लेकर छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विवादित जमीन पर जलातन बीबी बनाम पुटकाहा मियां के बीच 144 का मामला चल का रहा था़ जिसका प्लाट नंबर 1218,1051,1067,1038 है़ इसके अलावा प्लॉट नंबर 1209 पर लगे धान के फसल को भी जबरन काट कर ले गय़े इस संबंध में मसलिया थाना पुलिस ने मिठु अंसारी के बयान पर गांव के कुटकाहा मियां, सुकुर मियां, रफिक मियां, मुहम्मद मियां, कारी मियां, मुक्तार मियां एवं 10 से 15 अज्ञात महिला-पुरुष के खिलाफ भादवि की धारा 143,144,149,379, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है़ं