??? ????? ????? ??? ??? ??? ??????? ?? ?????????
संत जोसेफ स्कूल में कला एवं विज्ञान की प्रदर्शनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण संभव-फादर डोमनिक प्रतिनिधि, बासुकिनाथ संत जोसेफ स्कूल परिसर जरमुंडी में शुक्रवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया. मुख्य अतिथि फादर प्रेम प्रकाश, फादर माइकल, फादर क्रिस्टोफर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे. संयुक्त रूप से दीप […]
संत जोसेफ स्कूल में कला एवं विज्ञान की प्रदर्शनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही बेहतर समाज का निर्माण संभव-फादर डोमनिक प्रतिनिधि, बासुकिनाथ संत जोसेफ स्कूल परिसर जरमुंडी में शुक्रवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया. मुख्य अतिथि फादर प्रेम प्रकाश, फादर माइकल, फादर क्रिस्टोफर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे. संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे. फादर डोमनिक ने कहा देश व समाज का विकास भावी पीढ़ी पर निर्भर करता है. जीवन में उन्नति व महान बनने के लिए किसी के प्रेरणा की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना बेहतर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. जीवन को साकार करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जरूरी है. स्कूल प्राचार्या सिस्टर विंदु ने कहा मजबूत प्रेरणा सफलता की कुंजी है. मिहनत से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. अनुशासन में रहकर बेहतर शिक्षा प्राप्त की जा सकती है. बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए अभिभावक योगदान दें. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सभी का दायित्व है. सही शिक्षा से ही समाज में जागरूकता आती है. मजबूत प्रेरणा के कारण ही जीवन में सफलता मिलती है. बच्चों ने गीत संगीत के माध्यम से बेहतर कार्यक्रम की प्रस्तुति किया. मौके पर कुंदन पत्रलेख, लालमोहन राय, अजय झा आदि उपस्थित थे.—————–फोटो-6 बासुकिनाथ-05 फोटो-6 बासुकिनाथ-06फोटो-6 बासुकिनाथ-07फोटो-6 बासुकिनाथ-08——————कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक एवं प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे ——————–