?????? ?????? ????? ?? ??? ??????? ????

जेजेएस डिग्री कॉलेज के नये वेबसाइड लांचऑनलाइन सुविधा मिलने से छात्रों को होगी सहूलियतफोटो : 07 जाम 07 वेबसाईट लॉंच करते विधायकप्रतिनिधि, मिहिजाम जेजेएस डिग्री कॉलेज की शासी निकाय की बैठक के दौरान जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कॉलेज के नये वेबसाइट लांच किया. डॉ इरफान ने कहा कि वेबसाइट लांच होने से छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

जेजेएस डिग्री कॉलेज के नये वेबसाइड लांचऑनलाइन सुविधा मिलने से छात्रों को होगी सहूलियतफोटो : 07 जाम 07 वेबसाईट लॉंच करते विधायकप्रतिनिधि, मिहिजाम जेजेएस डिग्री कॉलेज की शासी निकाय की बैठक के दौरान जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कॉलेज के नये वेबसाइट लांच किया. डॉ इरफान ने कहा कि वेबसाइट लांच होने से छात्रों को ऑनलाइन व्यवस्था से काफी सहूलियत होगी. वहीं उन्होंने कॉलेज के उत्थान और विकास के लिए हर संभव सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया. अवसर पर प्राचार्य कृष्ण मोहन साह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सुमन लता, झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम, भाजपा की बेबी सरकार, रूपचंद्र जैन, मदन मरांडी, कामेश्वर, तिवारी, अरूप दास, आनंद जैन, पिंटू तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version