?????? ?????? ???? ?? ?????? ??? ????

गोलपुर पहुंचे झुंड से बिछड़े तीन हाथी मसलिया. झुंड से बिछड़े तीन हाथी कई स्थानों में उत्पात मचाने के बाद मसलिया प्रखंड के गोलपुर गांव में प्रवेश कर गया है. इसके पहले हाथियों के झुंड ने जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में उत्पात मचाया और शुक्रवार की देर रात गोलपुर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

गोलपुर पहुंचे झुंड से बिछड़े तीन हाथी मसलिया. झुंड से बिछड़े तीन हाथी कई स्थानों में उत्पात मचाने के बाद मसलिया प्रखंड के गोलपुर गांव में प्रवेश कर गया है. इसके पहले हाथियों के झुंड ने जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में उत्पात मचाया और शुक्रवार की देर रात गोलपुर गांव पहुंच गया. मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों ने कुंडहित प्रखंड के बाबूपुर गांव में पिछले दिन एक व्यक्ति को कुचलकर मार दिया था, इसके बाद ग्रामीणों द्वारा खदड़ने पर गोलपुर के जंगल में डेरा डाल दिया है. यही वजह है कि आसपास के गांव फुटबेड़िया, गोलपुर, बलियाजोड़, खरना, मैसामुगर, चित्रसनी आदि गांवों के लोग रातजगा कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण हाथी के भय से जंगल से सटे जमीन में उपजे धान भी काटने नहीं जा पा रहे हैं. हाथियों द्वारा दिनों मचाये जा रहे उत्पात पर अंकुश लगाने की दिशा में वन विभाग के अधिकारियों व प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाये जाने से ग्रामीण खासे नाराज हैं.

Next Article

Exit mobile version