??? 3.. ????? ?? ???????? ??? ?? ???? ??????? ?????
पेज 3.. दुमका के मारवाड़ी चौक पर खुला कोलकाता बाजारसंवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका तेजी से बदल रहा है. अब यहां भी मॉल कल्चर विकसित हो रहे हैं. वी मार्ट के बाद एक और शापिंग मॉल कोलकाता बाजार यहां खुल गया है. होटल सुविधा रेसिडेंसी के प्रांगण में खुले इस मॉल का उद्घाटन एम एंड एस कंपनी […]
पेज 3.. दुमका के मारवाड़ी चौक पर खुला कोलकाता बाजारसंवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका तेजी से बदल रहा है. अब यहां भी मॉल कल्चर विकसित हो रहे हैं. वी मार्ट के बाद एक और शापिंग मॉल कोलकाता बाजार यहां खुल गया है. होटल सुविधा रेसिडेंसी के प्रांगण में खुले इस मॉल का उद्घाटन एम एंड एस कंपनी के पार्टनर मनोज देव ने किया. अवसर पर दुमका के सैकड़ों व्यवसायी, शहर के गणमान्य लोग एवं ग्राहक मौजूद थे. लगभग 11000 वर्गफीट के कारपेट एरिया में खोले गये इस पूर्ण वातानुकूलित मॉल में लेडिज, जेंट्स एवं किड्सवियर के साथ-साथ एक्सेसरिज उपलब्ध हैं……………………..धनतेरस को लेकर सजने लगी उपराजधानी धनतेरस को लेकर उपराजधानी दुमका का बाजार ग्राहकों को रिझाने के लिए लगभग तैयार है. इस बार भी वाहनों के साथ-साथ इलेक्ट्राॅनिक्स सामानों की जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है. इसके अलावा स्वर्णाभूषण की भी भारी खरीदारी होगी. लगभग सभी शोरूम को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा जा रहा है. नये नये ब्रांड और प्रोडक्ट के साथ आकर्षक गिफ्ट व स्कीम लोगों को लुभायेंगी……………………..फोटो7 दुमका 011/012कोलकाता बाजार का उद्घाटन करते मनोज देव………………