????????? ???? ?? ????? ????? ?? ?????

स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण शिविर का आयोजन प्रतिनिधि, बासुकिनाथग्रामीण बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड शाखा, जरमुंडी हटिया टोला में शनिवार को ऋण वितरण शिविर का आयोजन हुआ. समिति के सचिव सौदागर मंडल की उपस्थिति में नगर पंचायत उपाध्यक्ष मणिकांत मंडल एवं वार्ड पार्षद पूजा देवी द्वारा जरूरतमंद 31 सदस्यों के बीच 2.65 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 9:10 PM

स्वरोजगार हेतु ऋण वितरण शिविर का आयोजन प्रतिनिधि, बासुकिनाथग्रामीण बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड शाखा, जरमुंडी हटिया टोला में शनिवार को ऋण वितरण शिविर का आयोजन हुआ. समिति के सचिव सौदागर मंडल की उपस्थिति में नगर पंचायत उपाध्यक्ष मणिकांत मंडल एवं वार्ड पार्षद पूजा देवी द्वारा जरूरतमंद 31 सदस्यों के बीच 2.65 लाख रुपये का लोन वितरण किया गया. समिति के सचिव श्री मंडल ने बताया कि स्वरोजगार हेतु सहकारी सदस्यों के बीच 15 हजार रुपये तक का लोन वितरण किया गया. शाखा प्रबंधक बलदेव मंडल ने बताया कि सदस्यों को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना समिति का मुख्य उद्देश्य है. सदस्यों को 12 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिया गया है. छोटी-छोटी राशि में ऋण वापस करना है. मुर्गी पालन, सब्जी की खेती, प्रिंटिंग प्रेस, खिलौना दुकान, स्टेशनरी दुकान आदि के लिए लोन दिया गया. मौके पर बैजु पत्रलेख, विजय मंडल, नागेंद्र ततवा, आशिष कुमार मंडल, दुर्गा साह, श्रवण कुमार यादव, मीरा देवी, मंजु देवी, अंजु देवी, गेना देवी, बिजली देवी, विष्णुकांत ओझा, बाबूराम मुर्मू, दिनेश प्रसाद मंडल आदि उपस्थित थे.———————-फोटो-7 बासुकिनाथ-01——————- शिविर में उपस्थित समिति के पदाधिकारी एवं अन्य———————-

Next Article

Exit mobile version