????? ?? ?? ??????? ??? ????????? ?? ???????? ???? ?? ????

चुनाव को ले पंचायती राज पदाधिकारी और सार्जेंट मेजर की बैठक फोटो: 07 जाम 03नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरजेट मेजर आनंद राज खालको के साथ शनिवार को बैठक की. जिसमें एलआरडीसी हेमा प्रसाद भी मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने संवेदनसील और अतिसंवेदनसील बुथ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 10:00 PM

चुनाव को ले पंचायती राज पदाधिकारी और सार्जेंट मेजर की बैठक फोटो: 07 जाम 03नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाजिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरजेट मेजर आनंद राज खालको के साथ शनिवार को बैठक की. जिसमें एलआरडीसी हेमा प्रसाद भी मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने संवेदनसील और अतिसंवेदनसील बुथ की जानकारी ली. साथ ही बूथ पर पुलिस के जवान कितने नियुक्त किये जायेंगे. इन सभी बातों की जानकारी ली. उन्होंने विस्तार से बताया कि जिला में कितना बूथ है. चुनाव में पुलिस के पदाधिकारी कितने नियुक्त किये जायेंगे सहित अन्य जानकारी उन्होंने दी.——————————-जिला में कुल 416 सामान्य बुथ, संवेदनसील बुथ की संख्या 405 एवं अतिसंवेदनसील कुल बुथ 258 है. जिसकी तैयारी पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह कर लिया है. ——————————-वहीं चुनाव में पुलिस विभाग के शिरकत करने वाले पुलिस पदाधिकारी की संख्या इस प्रकार है.चुनाव में पुलिस के पदाधिकारी करीब 1079, हवलदार 2416 एवं 6146 सिपाही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शिरकत करेंगे.——————————-जिला में बुथ की संख्या और अतिसंवेदनसील बुथ और संवेदनसील बुथ एवं चुनाव में लगने वाले पदाधिकारी एवं सिपाही की संख्या प्रखंड वाईज इस प्रकार है.——————————-करमाटांड प्रखंड में कुल 231 मतदान कें द्र है. जिसमें कुल मतदान भवन 169, सामान्य बुथ 98, संवेदनसील 59, अतिसंवेदनसील 12, बाहय बलों की आवश्यकता, पदाधिकारी करीब 169, हवलदार 181, सिपाही 842——————————-नारायणपुर कुल मतदान केंद्र 326, कुल मतदान भवन 253, सामान्य 21, संवेदनसील 158, अतिसंवेदनसील 74, बाह्य बलों की आवश्यकता पदाधिकारी करीब 253, हवलदार 327 एवं 1624……………………………………………फतेहपुर कुल मतदान केंद्र 181, कुल मतदान भवन 131, सामान्य बुथ 71 संवेदनसील बुथ 23, अतिसंवेदनसील बुथ 37, वाह्य बलों की आवश्यकता पदाधिकारी 131, हवलदार 168, सिपाही 718—————————————————–जामताडा: कुल मतदान केंद्र 273, कुल मतदान भवन 202, सामान्य बुथ 139, संवेदनसील बुथ 50, अतिसंवेदनसील बुथ 13, वाह्य बलों की आवश्यकता पदाधिकारी 202, हवलदार 215 एवं सिपाही 948——————————-नाला: कुल मतदान केंद्र 269, कुल मतदान भवन 181, सामान्य 53, संवेदनसील 75, अतिसंवेदनसील 53, वाह्य बलों की आवश्यकता पदाधिकारी 181, हवलदार 234 एवं सिपाही 1086——————————-कुंडहित: कुल मतदान केंद्र 169, कुल मतदान भवन 143, सामान्य 34, संवेदनसील 40, अतिसंवेदसील 69, वाह्य बलों की आवश्यता पदाधिकारी 143, हवलदार 212 एवं सिपाही 928 की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version