याद किये गये पीओ बोडिंग

एनइएलसी चर्च में मनायी गयी 148 वीं जयंती दुमका : जनार्दन इवानजेलिकल लुथेरियन चर्च (एनइएलसी) में पीओ बोडिंग की 148 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर संताल समाज के लिए बोडिंग द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो को याद किया गया और उनकी कर्मठता, लगनशीलता और समाजसेवा की भावना से प्रेरणा लेने पर बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2013 1:58 AM

एनइएलसी चर्च में मनायी गयी 148 वीं जयंती

दुमका : जनार्दन इवानजेलिकल लुथेरियन चर्च (एनइएलसी) में पीओ बोडिंग की 148 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर संताल समाज के लिए बोडिंग द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो को याद किया गया और उनकी कर्मठता, लगनशीलता और समाजसेवा की भावना से प्रेरणा लेने पर बल दिया गया.

क्रिस्टोफर सारेन की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत चर्च के मोडरेटर शिवलाल सोरेन ने दीप जलाकर तथा पीओ बोडिंग की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर चर्च सेकरेट्री सरोज चंद्र झा, कोषाध्यक्ष माश्रेलियस हांसदा, सामाजिक कार्यकर्ता और पीओ बोडिंग के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पुस्तक लिखने वाली पीजी संताली विभाग की शिक्षिका डॉ लुइस मरांडी, डॉन बास्को स्कूल की प्रधानाध्यापिका रोजमेरी हेंब्रम आदि ने अपने विचारों को रखा तथा श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.

मौके पर कोर्डिनेटर एनोस सोरेन, डायसिस चेयरमैन आशीष मुमरू, डायसिस सेकरेट्री अजय हेंब्रम, रिकार्डिग स्टूडियो की डायरेक्टर लुसिया टुडू तथा जोलेन सोरेन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version