?????? : ???? ?? ????? ?????, ?????? ??

धनतेरस : सजधज कर दुकान तैयार, धनतेरस आजफोटो : 08 जाम 08,09 दुकान विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के गणपत महतो चौक के समीप दीपावली को लेकर दुकानें सज कर तैयार हो गयी है. वहीं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस दुकान को आर्कषक ढंग से सजाया गया है. जिसमें बरतन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान खरीदारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:04 PM

धनतेरस : सजधज कर दुकान तैयार, धनतेरस आजफोटो : 08 जाम 08,09 दुकान विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के गणपत महतो चौक के समीप दीपावली को लेकर दुकानें सज कर तैयार हो गयी है. वहीं प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस दुकान को आर्कषक ढंग से सजाया गया है. जिसमें बरतन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान खरीदारों में इंतजार में है. ज्ञात हो कि धनतरेस पर कुछ न कुछ खरीदने की परंपरा है. लोग इस दिन की खरीदारी को शुभ मानते हैं.

Next Article

Exit mobile version