??? ???? ?? ????????? ?? ???
ठंड लगने से विक्षिप्त की मौत काठीकुंड. काठीकुंड में ठंड लगने से एक विक्षिप्त की मौत हो गयी है. विक्षिप्त को कई दिनों से मधुबन गांव में देखा जा रहा था. विक्षिप्त अक्सर गांवों में भटकता था और यहां के ग्रामीण उसे खाना-पीना दे रहे थे. शनिवार देर रात ठंड लगने के कारण उसकी मौत […]
ठंड लगने से विक्षिप्त की मौत काठीकुंड. काठीकुंड में ठंड लगने से एक विक्षिप्त की मौत हो गयी है. विक्षिप्त को कई दिनों से मधुबन गांव में देखा जा रहा था. विक्षिप्त अक्सर गांवों में भटकता था और यहां के ग्रामीण उसे खाना-पीना दे रहे थे. शनिवार देर रात ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. विक्षिप्त के मौत की खबर पाकर काठीकुंड पुलिस मधुबन गांव पहुंची. थाना प्रभारी इमदाद अंसारी ने बताया कि अज्ञात मृतक विक्षिप्त का पता नहीं चल पाने के कारण शव को दफना दिया गया है.