???… ?????? ???? ???? ???? ?? ??????? ??????

ओके… पीसीसी सड़क नहीं रहने से ग्रामीण परेशानमुरलीपहाड़ी. जंगलपुर गांव आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है. यह गांव मुख्यालय से महज दो किमी की दूरी पर स्थित है. जहां आदिवासी, राय आदि जाति के लगभग दो सौ लोग निवास करते हैं. ग्रामीण परमानंद हांसदा, नुनूलाल राय, सुनिल राय आदि ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:52 PM

ओके… पीसीसी सड़क नहीं रहने से ग्रामीण परेशानमुरलीपहाड़ी. जंगलपुर गांव आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है. यह गांव मुख्यालय से महज दो किमी की दूरी पर स्थित है. जहां आदिवासी, राय आदि जाति के लगभग दो सौ लोग निवास करते हैं. ग्रामीण परमानंद हांसदा, नुनूलाल राय, सुनिल राय आदि ने बताया कि गांव के टोला में पीसीसी सड़क नहीं रहने के कारण हमलोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है. मुहल्ला व टोला कीचड़ से पट जाता है. कई बार हमलोगों ने मुखिया से लेकर अधिकारी तक गुहार लगाई लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं हासिल हुआ. ग्रामीणों ने जंगलपुर गांव में प्रशासन से सड़क निर्माण कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version