???? ???? ?? ???????? ??????

नकली सीडी का कारोबारी आरोपित हाजत से फरार शौच के बहाने हाजत से निकला था बाहरटी सीरिज कंपनी के अधिकारी के बयान पर तीन दुकानों से चार युवकों को किया गया था गिरफ्तार दुमका. नगर थाना पुलिस को चकमा देकर नकली सीडी का कारोबार चलाने का आराेपित हाजत से भाग निकलने में कामयाब रहा. नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 10:14 PM

नकली सीडी का कारोबारी आरोपित हाजत से फरार शौच के बहाने हाजत से निकला था बाहरटी सीरिज कंपनी के अधिकारी के बयान पर तीन दुकानों से चार युवकों को किया गया था गिरफ्तार दुमका. नगर थाना पुलिस को चकमा देकर नकली सीडी का कारोबार चलाने का आराेपित हाजत से भाग निकलने में कामयाब रहा. नगर थाना पुलिस द्वारा नकली सीडी के कारोबार में संलिप्तता के मामले में दर्ज प्राथमिकी में फरार चल रहे एक अभियुक्त को शनिवार की शाम धर दबोचा था, पर रविवार की सुबह वह नगर थाना के हाजत से भाग खड़ा हुआ. अब उसके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने टी सीरिज कंपनी के अधिकारी वाइपी सिंह के लिखित बयान पर तीन दुकानों से चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादवि की धारा 467, 465, 470 एवं कॉपी राइट एक्ट की धारा 63, 65 एवं 68 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी पर तब शिव कुमार दास उनके हत्थे नहीं चढ़ा था. शनिवार की शाम नगर थाना के एएसआइ मनोज कुमार मिश्र ने बस पड़ाव के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया था. कहा जा रहा है कि रविवार की सुबह लगभग 7.15 बजे वह शौच के बहाने से हाजत से बाहर निकला और वहां से भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला.

Next Article

Exit mobile version