?????? ?? ???? ??????????? ?? ???, ?????? ?? 95 ??? ????? ??? 217 ??????? ???
धनतेरस पर उमडी अभ्यर्थियों की भीड, मुखिया के 95 एवं वार्ड में 217 नामांकन हुए प्रतिनिधि, बासुकिनाथत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए धनतेरस के शुभ अवसर पर मुखिया एवं वार्ड सदस्य हेतु नामांकन कराने के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के कारण […]
धनतेरस पर उमडी अभ्यर्थियों की भीड, मुखिया के 95 एवं वार्ड में 217 नामांकन हुए प्रतिनिधि, बासुकिनाथत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के लिए धनतेरस के शुभ अवसर पर मुखिया एवं वार्ड सदस्य हेतु नामांकन कराने के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के पहुंचने के कारण देर शाम तक नामांकन प्रक्रिया चलती रही. शुभ तिथि धनतेरस रहने के कारण सोमवार को शांतिपूर्ण नामांकन के लिए प्रशासनिक स्तर पर बेहतर व्यवस्था की गयी थी. पंचायत नामांकन का समापन 12 नवम्बर गुरूवार को होगा. ———————–मुखिया में 5 एवं वार्ड में 10 नामांकन हुए————————–बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड में पंचायत मुखिया पद के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने बताया कि नामांकन के तीसरे दिन मुखिया पद के लिए कुल 95 अभ्यर्थी ने नामांकन प्रपत्र भरा. वार्ड पद के लिए आरओ सह बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि वार्ड सदस्य के लिए सोमवार को 217 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म भरा.——————–फोटो-9 बासुकिनाथ-02फोटो-9 बासुकिनाथ-03 ——————— जरमुंडी प्रखंड कार्यालय मुख्य गेट पर अभ्यर्थियों एवं समर्थकों की भीड एवं नामांकन करते महिला अभ्यर्थी————————–