??????? ??? ????????????
जानलेवा बना ट्रांसफॉर्मर फोटो : 09 जाम 20प्रतिनिधि, फतेहपुरनव प्राथमिक विद्यालय मझलाडीह के चंद कदम दूरी पर लगा विद्युत ट्रांसफॉर्मर जानलेवा हो गया है. जिसकी वजह से नजदीक नलकूप में बिजली का झटका से बच्चे डरे सहमे हुए हैं. विद्यालय की शिक्षिका अंजू सोरेन ने यह भी बताया कि बच्चे भूले भटके से बिजली की […]
जानलेवा बना ट्रांसफॉर्मर फोटो : 09 जाम 20प्रतिनिधि, फतेहपुरनव प्राथमिक विद्यालय मझलाडीह के चंद कदम दूरी पर लगा विद्युत ट्रांसफॉर्मर जानलेवा हो गया है. जिसकी वजह से नजदीक नलकूप में बिजली का झटका से बच्चे डरे सहमे हुए हैं. विद्यालय की शिक्षिका अंजू सोरेन ने यह भी बताया कि बच्चे भूले भटके से बिजली की चपेट में कहीं ना आ जायें. विभाग तथा उपायुक्त को इस समस्या की समाधान की मांग की है.