?????? ?????/ ????? ?? ?? ????????????? ?? ???? ?????????

पंचायत चुनाव/ गश्ती दल के दंडाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण संवाददाता, दुमकाप्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप तथा प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने इंडोर स्टेडियम में प्रथम चरण पंचायत चुनाव के बावत प्रतिनियुक्त गश्तीदल दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया.निर्विघ चुनाव संपन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:18 PM

पंचायत चुनाव/ गश्ती दल के दंडाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण संवाददाता, दुमकाप्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप तथा प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने इंडोर स्टेडियम में प्रथम चरण पंचायत चुनाव के बावत प्रतिनियुक्त गश्तीदल दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया.निर्विघ चुनाव संपन्न कराने में उनकी भूमिका की चरचा की गयी. इन सबों को अपना मोबाईल स्वीच हमेशा ऑन रखने तथा मतदान से सम्बन्धित सभी आवश्यक जनकारी ससमय उपलब्ध कराने को कहा. उन्हें यह भी बतलाया गया कि मतदान समाप्ति के पश्चात् पीठासीन पदाधिकारी से सील बन्द मतपेटिकायें, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा पत्र, मतपत्र लेखा, पेपर सील लेखा, सांविधिक लिफाफे आदि लेकर निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित स्थान पर जमा कर हरहाल में पावती रसीद ले लेंगे. प्रशिक्षण सत्र में शेष बचे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय मतदान पदाधिकारियों को भी सैद्घांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया.

Next Article

Exit mobile version