?????? ?????//?????? ?? ?????? ???????? ?????????
पंचायत चुनाव//वोटरों को जागरुक बनायेंगे स्वयंसेवक संवाददाता, दुमकास्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह उपनिदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने सूचना भवन सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों के साथ एक अहम बैठक की. उन्होंने उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय समस्याओं के निदान में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित […]
पंचायत चुनाव//वोटरों को जागरुक बनायेंगे स्वयंसेवक संवाददाता, दुमकास्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह उपनिदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने सूचना भवन सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों के साथ एक अहम बैठक की. उन्होंने उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि स्थानीय समस्याओं के निदान में आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था को हमारे संविधान ने अपनाया है. लिहाजा जरुरत है कि हमसभी मतदाताओं को जागक बनायें. ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर उन प्रतिनिधियों का चुनाव करे जो आमजनों की समस्याओं के निपटारे में कारगर हों. श्री झा ने कहा कि प्रथम चरण में चार प्रखण्डों क्रमश: गोपीकान्दर, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा तथा रामगढ़ में मतदान होगा. इन प्रखण्डों में विभिन्न स्कूल, हाट, चौक-चौराहों आदि पर समूह बनाकर आमजनों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना है. लोकतंत्र में आमजनों भागीदारी जितनी अधिक होगी लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा. बैठक में दिलीप कुमार झा, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक रमेश मिंज, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मनोज कुमार घोष, नेहरू युवा केन्द्र के रवि कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में झारखण्ड कला केन्द्र के प्राचार्य गौरकान्त झा, मदन कुमार, कन्हैया लाल दुबे, मनेष कुमार, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार यादव, मो एहतेशामुल हक, मो मौन्तसिर ईकबाल, नवल किशोर झा सहित नेहरू युवा केन्द्र के कई स्वयंसेवक मौजूद थे. ……………