??????? ??? ?????? ????? ???? ?????? ?? ??????

सरसाजोल में बांगला जातरा होगा आकर्षण का केंद्र दुमका . शिकारीपाड़ा के सरसाजोल गांव में इस वर्ष कालीपूजा में आयोजित किया जा रहा बांगला जातरा मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. यहां करीब 100 वर्षों से कालीपूजा बड़े धूमधाम से मनायी जा रही है. यहां बलि प्रथा से काली पूजा होती है और मौके पर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 10:18 PM

सरसाजोल में बांगला जातरा होगा आकर्षण का केंद्र दुमका . शिकारीपाड़ा के सरसाजोल गांव में इस वर्ष कालीपूजा में आयोजित किया जा रहा बांगला जातरा मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. यहां करीब 100 वर्षों से कालीपूजा बड़े धूमधाम से मनायी जा रही है. यहां बलि प्रथा से काली पूजा होती है और मौके पर एक मेला भी लगता है. जहां स्थानीय लोगों के अलावा अन्य जगहों से भी लोग पहुंचते हैं. शुरुआती दौर में यहां काली मां की पूजा गांव के एक छोर में ताल का पत घेर कर मां की पूजा की जाती थी, लेकिन अब गांव के चौरास्ता पर ग्रामीण सोलआना समिति के पहल पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया. समिति द्वारा पूजा को भव्य बनाने के लिए कोलकाता से विनोदिनी नाट्य कंपनी द्वारा बांगला जात्र ‘मां के फिरे पेते चाय’ का आयोजन किया जायेगा. तैयारी को अंतिम रूप देने में असीम कुमार मंडल, स्वपन मंडल, गणोश मंडल, तरुण मंडल, डाॅ विष्णु मंडल, डाॅ विश्वनाथ मंडल, रूपक मंडल, परेश मंडल, मलय मंडल, प्रभाकर मंडल, रघुनाथ मंडल, सुजित मंडल, माणिक मंडल, वनित मंडल भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version