???… ???????? ?? ?????? ?? ????? ??? ?????????
ओके… विद्यालय के बच्चों को कराया गया योगाभ्यासफोटो: 10 जाम 07 योगाभ्यास करते विद्यालय के बच्चे प्रतिनिधि नारायणपुरबदलाव एकेडमी शिक्षक संस्थान नारायणपुर में विद्यालय के बच्चों को योगाभ्यास कराया गया. योगाभ्यास का आयोजन पंतजली योग शिविर हरिद्वार के सौजन्य से किया गया. विद्यालय के शिक्षक सह योग प्रभारी बैद्यनाथ पंडित ने बच्चों से कहा कि […]
ओके… विद्यालय के बच्चों को कराया गया योगाभ्यासफोटो: 10 जाम 07 योगाभ्यास करते विद्यालय के बच्चे प्रतिनिधि नारायणपुरबदलाव एकेडमी शिक्षक संस्थान नारायणपुर में विद्यालय के बच्चों को योगाभ्यास कराया गया. योगाभ्यास का आयोजन पंतजली योग शिविर हरिद्वार के सौजन्य से किया गया. विद्यालय के शिक्षक सह योग प्रभारी बैद्यनाथ पंडित ने बच्चों से कहा कि आप प्रतिदिन आधा घंटा योगाभ्यास कर स्वस्थ रह सकते हैं. इसके कारण आपमें अच्छी आदतों को विकास होगा. उन्होंने यह भी कहा कि योग की जानकारी अपने आसपास के लोगों को भी दें. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथलेश मिश्रा समेत बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित थे.