????? ???? ??? ???? ?? ???? ????

रेशमा जंगल में हाथी ने डाला डेरा रानीश्वर : जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी रेशमा जंगलों में डेरा डाले हुए है. इस हाथी ने प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में पिछले दिन उत्पात मचाया था, इसके बाद अब हाथी के रेशमा जंगल में होने की सूचना मिली है. हाथी के होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 9:47 PM

रेशमा जंगल में हाथी ने डाला डेरा रानीश्वर : जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी रेशमा जंगलों में डेरा डाले हुए है. इस हाथी ने प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में पिछले दिन उत्पात मचाया था, इसके बाद अब हाथी के रेशमा जंगल में होने की सूचना मिली है. हाथी के होने की खबर से रेशमा व आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है़ अभी लोग खेतों में धान कटनी के कार्य में लगे हैं. किसान खेतों में दिन के अलावा रात के समय में भी रहते हैं. लोगों को डर है कि कहीं रात के अंधेरे में हाथी आकर सारे फसलों को बर्बाद ना कर दे. रविवार को झुंड से बिछड़े इस हाथी ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में जमकर उत्पात मचाया था, जिसके बाद काफी प्रयास कर स्थानीय लोगों ने उसे दिगलपहाड़ी के जंगल की ओर खदेड़ दिया था. लेकिन हाथी विचरन करते हुए रेशमा जंगल की ओर चला गया है़

Next Article

Exit mobile version