मोहुलपहाड़ी टीम ने जीता शहीद शमशाद अंसारी मेमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट का खिताब प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में दुमका पुलिस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शहीद शमशाद अंसारी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब मोहुलपहाड़ी टीम जीता है. टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला मंगलवार को मोहुलपहाड़ी टीम ने कुशपहाड़ी टीम के बीच हुआ जिसमें मोहुलपहाड़ी की टीम ने कुशपहाड़ी को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया. टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि शहीद शमशाद अंसारी की पत्नी शाइना बानो के हाथों विजेता टीम को 10 हजार रुपये नगद प्ररस्कार व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को एसपी विपुल शुक्ला के हाथों 7 हजार रुपये नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान किया गया. एसपी श्री शुक्ला ने कार्यक्रम की सराहना की और ऐसे खेलकूद की गतिविधियों को जिले के सभी प्रखंडों में बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड के विजेता टीमों के लिए जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमें 12-13 खिलाडियों का चयन किया जाएगा. जिसे दुमका की ओर से खेलने की सारी सुविधाए दी जाएगी. वहीं टूर्नामेंट में तृतीय व चतुर्थ स्थान के लिए सिमानीजोर व खाडुकदमा टीम को थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी ने एक एक सेट जर्सी प्रदान किया. जबकि शेष टीमो को एक एक फुटबॉल एसएसबी के सहायक समादेष्टा धीरज कुमार, सीओ मोहनलाल मरांडी एव बीडीओ अमित बेसरा के हाथों दिया गया. मौके पर असगर अली, सीओ मोहनलाल मरांडी, बीडीओ अमित बेसरा, एएसएसबी के सहायक समादेष्टा धीरज कुमार, सुबास्टीन सोरेन, अजय कुमार सूरज, प्रभु नाथ हांसदा, श्रीनारायण सिंह, जियनधन सोरेन आदि मौजूद थे. ……………………फोटो 10 शिकारीपाडा 1,2,3 व 41. टूर्नामेंट के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती कलाकार2 व 3. कार्यक्रम को संबोधित करते तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते अतिथि.4. खिलाड़ियों के साथ अतिथि……………………..
??????????? ??? ?? ???? ???? ????? ?????? ???????? ??????? ?????????? ?? ?????
मोहुलपहाड़ी टीम ने जीता शहीद शमशाद अंसारी मेमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट का खिताब प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में दुमका पुलिस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शहीद शमशाद अंसारी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब मोहुलपहाड़ी टीम जीता है. टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला मंगलवार को मोहुलपहाड़ी टीम ने कुशपहाड़ी टीम के बीच हुआ जिसमें मोहुलपहाड़ी की टीम ने कुशपहाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement