??? : ??????? ????? ????? ???????? ?? ??? ????

ओके : विकलांग वार्ड सदस्य अभ्यर्थी ने भरा परचाप्रतिनिधि, बासुकिनाथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पेटसार पंचायत के वार्ड संख्या-04 से मंगलवार को विकलांग कपिलदेव राउत ने नामांकन फार्म भरा. दोनों पैरों से विकलांग चलने फिरने में असमर्थ कपिलदेव समर्थकों के प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म भरा. उसने बताया कि वे वार्ड सदस्य बनकर लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 10:04 PM

ओके : विकलांग वार्ड सदस्य अभ्यर्थी ने भरा परचाप्रतिनिधि, बासुकिनाथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पेटसार पंचायत के वार्ड संख्या-04 से मंगलवार को विकलांग कपिलदेव राउत ने नामांकन फार्म भरा. दोनों पैरों से विकलांग चलने फिरने में असमर्थ कपिलदेव समर्थकों के प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म भरा. उसने बताया कि वे वार्ड सदस्य बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं. प्रखंड में एक मात्र विकलांग प्रत्याशी के रूप में उसने परचा भरा है. नामाकंन फार्म भरने के दौरान विकलांग होने के वावजूद उसके चेहरे पर एक आत्मविश्वास एवं सेवा भाव का जज्बा झलक रहा था. ——————फोटो-10 बासुकिनाथ-01—————-समर्थकों के साथ विकलांग अभ्यर्थी————————

Next Article

Exit mobile version