??? :: ????? ?? ???? ???? ??? ??????? ?? ???? ??????
ओके :: अपहृत के गांव अंबा में दीपावली पर छायी मायूसी अपहरण के तीन दिन बाद भी अपहृत का सुराग नहींचिंता में डूबे हैं परिजन, घर में नहीं जला है चूल्हाअपहरण की हर पहलू को खंगाल रही है पुलिसप्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड के अंबा गांव निवासी अमरनाथ झा के अपहरण के तीन दिनों के बाद भी […]
ओके :: अपहृत के गांव अंबा में दीपावली पर छायी मायूसी अपहरण के तीन दिन बाद भी अपहृत का सुराग नहींचिंता में डूबे हैं परिजन, घर में नहीं जला है चूल्हाअपहरण की हर पहलू को खंगाल रही है पुलिसप्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड के अंबा गांव निवासी अमरनाथ झा के अपहरण के तीन दिनों के बाद भी किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन खासे मायूस हैं. खुशियों का त्योहार दीपावली पर गांव में मायूसी छायी हुई है. परिवार के लोग काफी परेशान एवं चिंतित हैं. पीड़ित परिवारवालों से मिलने व उसे सांत्वना देने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी हुई है. अपहर्त्ताओं की ओर से दूबारा किसी तरह का कोई फोन नहीं आया है. इस बात से परेशान परिजन किसी भी तरह की घटना को लेकर संशकित हैं. तीन दिन से गांव में किसी के घर में ठीक से चूल्हा भी नहीं जला है. हलांकि पुलिस पदाधिकारी इस घटना से जुड़ी हर कड़ी को खंगालने में जुट गई है. अपहर्ताओं के चंगुल से अपहृत को छुड़ाने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है. ————————————फोटो-10 बासुकिनाथ अंबा गांव————————-जरमुंडी अंबा गांव में ग्रामीण एवं परिजन ————————