?????? ?????// ??? ?????? ??????? ????? ????? ?? ??? ?????????

पंचायत चुनाव// चार सरकारी संस्थान चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित संवाददाता, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए जिला दंडाधिकारी के आदेश पर दुमका के राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीयकृत जिला स्कूल दुमका, +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका तथा संताल परगना महाविद्यालय दुमका को अधिग्रहित कर लिया गया है. राजकीय पॉलिटेक्निक दुमका, जिला स्कूल दुमका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:10 PM

पंचायत चुनाव// चार सरकारी संस्थान चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित संवाददाता, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए जिला दंडाधिकारी के आदेश पर दुमका के राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीयकृत जिला स्कूल दुमका, +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका तथा संताल परगना महाविद्यालय दुमका को अधिग्रहित कर लिया गया है. राजकीय पॉलिटेक्निक दुमका, जिला स्कूल दुमका तथा +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका को मतगणना कार्य के लिए अधिग्रहित किया गया है. मीडिया कोषांग से मिली जानकारी के मुताबिक 11, 14 एवं 17 नवम्बर 2015 से क्रमश: राजकीय पॉलिटेक्निक दुमका, जिला स्कूल दुमका तथा +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका को मतगणना कार्य समाप्त होने की तिथि तक के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है. उसी प्रकार पूरे जिले में तीन चरणों में क्रमश: 22 एवं 28 नवंबर तथा 5 दिसंबर को संपन्न होने वाले मतदान के लिए मतदानकर्मियों के पार्टी मिलान, सामग्री वितरण तथा मतदानकर्मियों को वाहन आदि उपलब्ध कराने के कार्य के लिए संताल परगना महाविद्यालय दुमका के परिसर को 14 नवंबर से 6 दिसंबर 2015 तक के लिए अधिग्रहित कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version