????? ?? 48 ???? ???? ?? ???? ????? ??

मतदान के 48 घंटे पहले से होगा ड्राय डे संवाददाता, दुमकातीन चरणों में संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने प्रखंडवार मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के 48 घंटे पूर्व से अगले दिन प्रात: 7 बजे की अवधि के लिए ड्राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 8:30 PM

मतदान के 48 घंटे पहले से होगा ड्राय डे संवाददाता, दुमकातीन चरणों में संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने प्रखंडवार मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के 48 घंटे पूर्व से अगले दिन प्रात: 7 बजे की अवधि के लिए ड्राय डे (शुष्क दिवस) घोषित किया है. प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के शिकारीपाड़ा, गोपीकांदर, रामगढ़ एवं काठीकुंड प्रखंड में 20 नवंबर के अपराह्न 3 बजे से 23 नवंबर के प्रात: 7 बजे तक, दूसरे चरण में दुमका (नगर परिषद क्षेत्र छोड़कर), मसलिया एवं रानीश्वर में 26 नवम्बर के अपराह्न 3 बजे से 29 नवंबर के प्रात: 7 बजे तक, तृतीय चरण में जामा, जरमुंडी एवं सरैयाहाट प्रखंड में 03 दिसंबर के अपराह्न 3 बजे से 6 दिसंबर 2015 के प्रात: 7 बजे तक ड्राय डे घोषित किया गया है. जिन क्षेत्रों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है उन क्षेत्रों में इस अवधि में सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, होटल, रेस्तरा एवं बार की अनुज्ञप्तियां तथा मदिरा की थोक अनुज्ञप्तियां एवं मद्य भंडारण पूर्णतया बंद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version