???????????? ?? ??? ??? ???????????? ??????
सफाईकर्मियों के साथ हुई सौहार्दपूर्ण वार्ता नहीं होगी हड़ताल अवधि में कोई दंडात्मक कार्रवाई, काम पर लौटे संवाददाता, दुमकाझारखंड लोकल बॉडिज इंपलॉइज फेडरेशन के दुमका नगर परिषद इकाई के आह्वान पर सफाईकर्मियों की चल रही हड़ताल कार्यपालक पदाधिकारी जय ज्योति सामंता की पहल पर सौहार्दपूर्ण वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. फेडरेशन के सचिव विजय […]
सफाईकर्मियों के साथ हुई सौहार्दपूर्ण वार्ता नहीं होगी हड़ताल अवधि में कोई दंडात्मक कार्रवाई, काम पर लौटे संवाददाता, दुमकाझारखंड लोकल बॉडिज इंपलॉइज फेडरेशन के दुमका नगर परिषद इकाई के आह्वान पर सफाईकर्मियों की चल रही हड़ताल कार्यपालक पदाधिकारी जय ज्योति सामंता की पहल पर सौहार्दपूर्ण वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. फेडरेशन के सचिव विजय कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी श्री सामंता कि बीच हुई इस वार्ता में कर्मचारियों के एक महीने के वेतन का भुगतान तुरंत करने, बकाया का भुगतान सेवा पुस्तिका के अद्यतन कराये जाने के बाद करने, आंतरिक स्त्रोत में वृद्धि के पश्चात सेवानिवृत्त कर्मियों के बकाये का भुगतान करने, नियमित कर्मियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्त को लेकर विभागीय सचिव का आदेश प्राप्त होने पर वेतन में जोड़कर देने, मृत सफाई कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर बहाल करने के लिए प्रस्ताव को अगली बोर्ड की बैठक में रखने, एनजीओ को किये जा रहे वेतन भुगतान की जांच कराने, कूड़ा दान क्रय की जांच कराने जैसी मांगों पर वार्ता की गयी. तय किया गया कि हड़ताल अवधि का समायोजन छुट्टी के दिन कार्य लेकर कराया जायेगा. छठ को लेकर सभी तालाबों यथा खुटाबांध, बड़ाबांध, रसिकपुर, बंदरजोरी, हरणाकुंडी तालाब की साफ सफाई का कार्य किया जायेगा. यह भी सहमति बनी की हड़ताल अवधि को लेकर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी………………फोटो12 दुमका 59कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता करते फेडरेशन के नेता.