?????-????? ???????? ???? ?? ?? ???????? ?? ?????

दुमका-रांची इंटरसिटी एक्स से दो युवतियों को उतारासाथ चल रहा युवक हुआ फरारघर से भाग फरार होने की आशंका दुमका के तामड़ की रहने वाली बता रही युवतियांप्रतिनिधि, मधुपुर/दुमका दुमका रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से गुरुवार की रात आरपीएफ ने दो लड़कियों को मधुपुर स्टेशन पर उतारा है. दोनों को टीटीइ की सूचना पर उतारकर पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 11:11 PM

दुमका-रांची इंटरसिटी एक्स से दो युवतियों को उतारासाथ चल रहा युवक हुआ फरारघर से भाग फरार होने की आशंका दुमका के तामड़ की रहने वाली बता रही युवतियांप्रतिनिधि, मधुपुर/दुमका दुमका रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस से गुरुवार की रात आरपीएफ ने दो लड़कियों को मधुपुर स्टेशन पर उतारा है. दोनों को टीटीइ की सूचना पर उतारकर पूछताछ की जा रही है. इनके साथ सफर कर रहा युवक फरार हो गया है. दोनों लड़की खुद को दुमका की बता रही है. इनमें एक नाबालिग व दूसरे की उम्र 19 साल है. आशंका है कि घर से भागने की नीयत में दोनों लड़कियां फरार हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version