हंसडीहा चौक पर हो ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था

हंसडीहा : हंसडीहा चौक में देवघर, गोड्डा, दुमका और भागलपुर-बांका की ओर से वाहन का प्रवेश होता है. लिहाजा यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. 7 नवंबर की रात में ही सिपाही की मौत टेलर की चपेट में आने से हो गयी थी, जबकि उसी टेलर को जब हंसडीहा थाना के सामने लगाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:12 AM
हंसडीहा : हंसडीहा चौक में देवघर, गोड्डा, दुमका और भागलपुर-बांका की ओर से वाहन का प्रवेश होता है. लिहाजा यहां अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. 7 नवंबर की रात में ही सिपाही की मौत टेलर की चपेट में आने से हो गयी थी, जबकि उसी टेलर को जब हंसडीहा थाना के सामने लगाया गया था, तब मंगलवार की रात उससे टकरा जाने से चोटिल हुए और फिर दूसरे ट्रक की चपेट में आ जाने से मोतीलाल मंडल की मौत हो गयी थी.
ऐसे में लोग हंसडीहा चौक में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उपाय करने के साथ-साथ सभी ओर स्पीड ब्रेकर बनवाने की भी मांग कर रहे हैं.
मृतक के परिजन को मिला मुआवजा
मंगलवार की रात हुए दुखद हादसे में जाल गंवाने वाले युवक मोतीलाल मंडल के परिजन को सरैयाहाट के अंचलाधिकारी जेरोम लकड़ा ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है. इस हादसे में मोतीलाल के रिश्तेदार संतोष मंडल एवं धनश्याम मंडल घायल हो गये थे. उन दोनों का भी इलाज कराया गया. मृतक के परिजन को इंदिरा आवास देने का भी आश्वासन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version