संवरने लगे दुमका के छठ घाट
दुमका : दुर्गापूजा की तर्ज पर अब छठ के विभिन्न घाटाें पर भी सीसीटीवी कैमरे का पहरा रहेगा. ऐसी पहल सुरक्षा के लिहाज से छठ घाट समितियों द्वारा की जा रही है. पिछले कई वर्षों से घाटों पर छेड़-छाड़ एवं छिनतई की घटना होती रही है. घाटों में महिलाओं की संख्या अधिक होती है इसलिए […]
दुमका : दुर्गापूजा की तर्ज पर अब छठ के विभिन्न घाटाें पर भी सीसीटीवी कैमरे का पहरा रहेगा. ऐसी पहल सुरक्षा के लिहाज से छठ घाट समितियों द्वारा की जा रही है. पिछले कई वर्षों से घाटों पर छेड़-छाड़ एवं छिनतई की घटना होती रही है. घाटों में महिलाओं की संख्या अधिक होती है इसलिए उनके सुरक्षा के लिहाज से यह कारगर कदम है. इसके अलावा नाव से भी निगरानी रखी जायेगी.
छठ पूजा पर विशाल जनसमूह उमड़ता है. इस कारण असामाजिक एवं शरारती तत्व भीड़ में घुसकर कई बुरे कार्यों को अंजाम देते हैं. बड़ा बांध छठ पूजा समिति के सदस्य महेश राम एवं सचिव राम मंडल ने बताया बड़ा बांध का क्षेत्र बड़ा एवं सबसे पुराना होने के कारण यहां काफी भीड़ जुटती है. जिसमें काफी संख्या में महिला भी शामिल हैं.
इस घाट से दुमका के लोगों की आस्था जुडी हुई है. विशाल भीड़ में सुरक्षा को देखते हुए समिति ने घाट के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा श्रद्धालुआें को भी घाट के नियमों के पालन करने का आग्रह किया गया है.