11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंतराय में डीलर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

बसंतराय : राहा पंचायत के ग्रामीणों ने गोरगामा के डीलर पर मनमानी के विरोध में मोरचा खोल दिया है. कोरियाना हाट के समीप जुटे ग्रामीणों व कार्डधारियों ने जम कर हंगामा किया. कार्ड धारकों ने बताया कि डीलर द्वारा अनाज दिये जाने के मामले में कोताही बरती जा रही है. प्रत्येक युनिट में आधा किलो […]

बसंतराय : राहा पंचायत के ग्रामीणों ने गोरगामा के डीलर पर मनमानी के विरोध में मोरचा खोल दिया है. कोरियाना हाट के समीप जुटे ग्रामीणों व कार्डधारियों ने जम कर हंगामा किया. कार्ड धारकों ने बताया कि डीलर द्वारा अनाज दिये जाने के मामले में कोताही बरती जा रही है. प्रत्येक युनिट में आधा किलो अनाज काटे जाने की बात कही जाती है.
यदि किसी लाभुक को पांच किलो अनाज देना है तो डीलर साढ़े चार किलो अनाज देकर आधा किलो अनाज काट कर पांच किलो ही अनाज दिये जाने को लेकर कार्ड में चढ़ाया जाता है. विरोध किये जाने पर डीलर धमकी देते है कि जहां जाना है जाओ, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा. पदाधिकारी से हम बात कर चुके हैं इतना ही देना है. दौरान कार्ड धारियों में मो सलीम, मो तबारक अंसारी, रसूल अंसारी, इलियास अंसारी, मो दानिश, रूकसार खातून, आदि कार्ड धारकों ने उपायुक्त से डीलर पर कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
” ऐसा कोई भी निर्देश डीलर को नहीं दिया गया है. ऐसा मामला आया है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
-विवेकानंद पांडेय
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें