ट्रक व बस की टक्कर में आठ घायल
दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क के पत्ताबाड़ी गांव के समीप की घटना शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर पत्ताबाड़ी गांव में शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई. जिससे बस में सवार यात्रियों में से 7-8 यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को पीछे से आती एक अन्य बस से सिउड़ी की […]
दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क के पत्ताबाड़ी गांव के समीप की घटना
शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर पत्ताबाड़ी गांव में शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस और एक ट्रक की टक्कर हो गई. जिससे बस में सवार यात्रियों में से 7-8 यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को पीछे से आती एक अन्य बस से सिउड़ी की भेजा गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया.
घायल ट्रक चालक की पहचान समस्तीपुर निवासी नरेश राय के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से ही यह दुर्घटना घटी है. चिप्स लेकर शिकारीपाड़ा की ओर से आ रहा ट्रक (बीआर 1 जी ए 1203) और दुमका की ओर से आ रही टूरिस्ट बस वनमाला (डब्ल्यूबी 19 ए 3580) के चालक तेजी से वाहन चला रहे थे, जिसके कारण असंतुलित होकर टकरा गयी.