?????? ?????// ????? ??? ?? ???????????? ?? ???? ?????
पंचायत चुनाव// दूसरे चरण के प्रत्याशियों को मिला सिंबल संवाददाता, दुमकाद्वितीय चरण में दुमका, मसलिया एवं रानीश्वर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए वार्ड सदस्य पद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य पद एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह शनिवार को आवंटित किया गया. मतदाताओं को वार्ड सदस्य पद के […]
पंचायत चुनाव// दूसरे चरण के प्रत्याशियों को मिला सिंबल संवाददाता, दुमकाद्वितीय चरण में दुमका, मसलिया एवं रानीश्वर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए वार्ड सदस्य पद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य पद एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह शनिवार को आवंटित किया गया. मतदाताओं को वार्ड सदस्य पद के लिए उजला, मुखिया पद के लिए हल्का गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हल्का हरा तथा जिला परिषद सदस्य पद के लिए हल्का पीला रंग का मतपत्र उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमें एक तरफ प्रत्याशी का नाम तथा दूसरी ओर चुनाव चिन्ह अंकित होगा. मतदाताओं को इन्हीं चुनाव चिन्ह वाले कॉलम में मुहर लगाकर अपना मत दर्ज करना होगा. जिला परिषद सदस्य पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता उदय प्रताप, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडलाधिकारी सुधीर कुमार, मुखिया पद के लिए सम्बन्धित प्रखण्ड के निर्वाची पदाधिकारी अंजलाधिकारी तथा वार्ड सदस्य पद के लिए संबन्धित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने चुनाव चिन्ह आवंटित किये…………..जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 (प्रखंड-दुमका)प्रत्याशी सिंबल कालेश्वर सोरेन कोटकेलेमेंटीना हांसदा बल्लेबाजछोटो मुर्मू गले की टाईबेली किस्कू डीजल पंपयोगेश मुर्मू अंगुठीराजेश मुर्मू गुब्बारारामेश्वर सोरेन ब्लैक बोर्डलव हेंब्रम एयर कंडीशनरसलीम मरांडी बेल्टसहदेव सिंह बोतलसुशांति हांसदा लेटर बॉक्सस्टीफन मरांडी आरी……………….जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 (प्रखंड-दुमका)करुणा मुर्मू कोटचिंता देवी बल्लेबाजजूली सिन्हा गले की टाईपविया देवी डीजल पंपमेहेरुनिसा मरांडी अंगूठीशबनम खातून गुब्बाराशोभा सोरेन ब्लैक बोर्डसीया देवी एयरकंडीशनरसुमिता सिंह बेल्टसोनी देवी बोतलराजू सिंह फलो से युक्त टोकरीराजेश सोरेन लिफाफारामचंद्र मिर्धा कैरम बोर्डरेवतीनंदन चौधरी इस्त्री रंजीत कुमार तिवारी आइसक्रीमविनोद मंडल स्टूलमो शहाबुद्दीन ब्रुशशिवजतन टुडू पेंसिल शार्पनरशिवशंकर गुप्ता प्लेट स्टैंडसनत किस्कू हांडीसंजय कुमार महतो खाने से भरी थालीसंजय कुमार सेन आॅटो रिक्शाहितेश मांझी रेजर…………जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 11 (प्रखंड-दुमका)अजय केशरी कोटअसीम मंडल बल्लेबाजकैलाश भंडारी टाईजवाहर मिश्र डीजल पंपनीरज प्रसाद भंडारी अंगूठीपरमिल सिंह गुब्बारापुलिस नाथ मरांडी ब्लैक बोर्डपुष्पा सिंह एयरकंडीशनरपोखराज केवट बेल्टविजय कुमार दास बोतलभोला प्रसाद साह लैटर बॉक्समनोज चक्रवर्ती आरीमुकेश कुमार सिलाई की मशीनमुन्ना मंडल सीटी……………..जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 18 (प्रखंड-मसलिया)अमरेंद्र सोरेन कोटचौपे मरांडी बल्लेबाजबड़का मुरमू गले की टाईमुकुंद सोरेन डीजल पम्पमंटु मरांडी अंगूठीसीताराम हेंब्रम गुब्बारासुरेश बास्की ब्लैक बोर्डहेमंत मुरमू एयर कंडीशनर…………….जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 19 (प्रखंड-मसलिया)आनंद कुमार टुडू कोटगिरिधारी हांसदा बल्लेबाजदिलीप हेंब्रम गले की टाईभोला टुडू डीजल पंपबेटका सोरेन अंगूठीसागेन सोरेन गुब्बारासुशील कुमार मरांडी ब्लैक बोर्ड…………….जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 20 (प्रखंड-मसलिया)उषा कुमारी कोटदिनेश कुमार टुडू बल्लेबाजदिनेश कुमार हांसदा टाईनिर्मल मरांडी डीजल पंपवासुदेव टुडू अंगूठीभुवनेश्वर टुडू गुब्बारामानवेल हांसदा ब्लैक बोर्डमार्शन मुरमू एयर कंडीशनररुसिलाल टुडू बेल्टरुसीलाल टुडू बोतलरुसीलाल मुर्मू लैटर बॉक्स…………….जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 21 (प्रखंड-रानीश्वर)आमती दासी कोटपायल चटर्जी बल्लेबाजपिंकी मंडल टाईबाली मुरमू डीजल पंपमेरी सोरेन अंगूठीसावित्री देवी गुब्बारा……………….जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 22 (प्रखंड-रानीश्वर)पूनम मुर्मू कोटप्रमिला मुरमू बल्लेबाजमेरी सुसान्ना टुडू टाईसुमित्र सोरेन डीजल पंप