????????? ?? ??? ???? ?? ?? ????? ?? ?????
महिशाखुरा के तीन टोले आज भी ढिबरी के भरोसे फोटो : 14 जाम 16 गांव, 17,18,19,20 प्रतिक्रिया देते ग्रामीण प्रतिनिधि, फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बामनडीहा पंचायत का महिसाखुरा गांव आज भी उपेक्षा का शिकार है. इस गांव का दुर्भाग्य यह है कि मुख्य टोला में बिजली तो है लेकिन नीचे टोला, पालकोपाड़ा और वनखोजो टोला बिजली […]
महिशाखुरा के तीन टोले आज भी ढिबरी के भरोसे फोटो : 14 जाम 16 गांव, 17,18,19,20 प्रतिक्रिया देते ग्रामीण प्रतिनिधि, फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बामनडीहा पंचायत का महिसाखुरा गांव आज भी उपेक्षा का शिकार है. इस गांव का दुर्भाग्य यह है कि मुख्य टोला में बिजली तो है लेकिन नीचे टोला, पालकोपाड़ा और वनखोजो टोला बिजली विहीन है. तीनों टोले के लोग आज भी ढिबरी जलाकर रात बिताते हैं. देखा जाय तो गांव के नीचे टोला में लगभग 25 घर संताल आदिवासियों का है. यहां बिजली तो दूर की बात है खंभे का भी दर्शन नहीं होता. इस बाबत नीचे टोला निवासी बाबुश्वर टुडू, सागर टुडू, मुकुंद टुडू, चंदन हेम्ब्रम आदि बताते हैं कि टोले में बिजली लाने की दिशा में न तो विभाग ने गरज दिखायी है और न ही जनप्रतिनिधियों ने. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि टोले की सड़क भी कच्ची है, जबकि टोले से मुख्य पथ और तुड़का जाने का रास्ता बोल्डरयुक्त है. इसके अलावा पानी समेत नाली की भी समस्या गांव में बरकरार है. मगर इसे देखने वाला कोई नहीं है.