????? ?????? ?? ???? ???? ??? ?? ??????????
पुलिस जवानों ने किया लांग रूट का पेट्रोलिंग फोटो: 14 जाम 11 पेट्रोलिग करते जवानप्रतिनिधि, नारायणपुरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को लेकर नारायणपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान करने के उद्देश्य से पुलिस जवानों द्वारा लांग रुट पेट्रोलिंग की गयी. इसका नेतृत्व जामताड़ा पुलिस अधीक्षक राजबली शर्मा ने किया. श्री शर्मा ने […]
पुलिस जवानों ने किया लांग रूट का पेट्रोलिंग फोटो: 14 जाम 11 पेट्रोलिग करते जवानप्रतिनिधि, नारायणपुरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को लेकर नारायणपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान करने के उद्देश्य से पुलिस जवानों द्वारा लांग रुट पेट्रोलिंग की गयी. इसका नेतृत्व जामताड़ा पुलिस अधीक्षक राजबली शर्मा ने किया. श्री शर्मा ने लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की. कहा यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो बतायें उसका समाधान किया जायेगा. अपत्तिजनक स्थिति देखते ही पुलिस को इसकी सूचना देें. अफवाह न फैलने दें और न गलत अफवाह को फैलायें. पुलिस आप सबों के साथ सदैव तत्परता के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रहेगी. उनके नेतृत्व में क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी, चैनपुर, चितामी समेत जिले सीमावर्ती इलाकों में यह आयोजन किया. इस काफी संख्या में पुलिस के जवान हथियार से लैश होकर मार्च कर रहे थे. वहीं थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व आप सभी शांति और अच्छे नागरिक होने का परिचय दें. मौके पर एएसआइ महावीर उरांव, राजीव महली, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.