17 ?????? ?? ????? ?????? ?????? ????
17 दिसंबर को मनाया जायेगा पेंशनर दिवस संवाददाता, दुमकाझारखंड राज्य पेंशनर समाज के दुमका जिला शाखा के कार्यकारिणी की बैठक पेंशनर भवन में लक्षमीकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें वर्ष 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन पुनरीक्षण के बारे में बैंकों अथवा कोषागार द्वारा कथित तौर पर किये जा रहे […]
17 दिसंबर को मनाया जायेगा पेंशनर दिवस संवाददाता, दुमकाझारखंड राज्य पेंशनर समाज के दुमका जिला शाखा के कार्यकारिणी की बैठक पेंशनर भवन में लक्षमीकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें वर्ष 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन पुनरीक्षण के बारे में बैंकों अथवा कोषागार द्वारा कथित तौर पर किये जा रहे ढुलमुल नीति के बारे में चरचा हुई. तय किया गया कि इस संबंध में पेंशनर समाज के दो-दो सदस्य सीपीपीसी पटना जाकर संपर्क करेंगे और समस्या के निदान के लिए आग्रह करेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. इस दिन सात बुजुर्ग पेंशनरों को सम्मनित करने की योजना भी है. कार्यक्रम के लिए एसबीआई मुख्य शाखा प्रांगण के स्थल पर विचार किया जा रहा है. बैठक में पेंशनर समाज के तमाम सदस्यों-पदाधिकारियों ने भाग लिया.