?????? ?? ??? ???? ?????
सीसीएस ने बाल दिवस मनाया बासुकिनाथ. बाल दिवस पर छात्र चेतना संगठन जरमुंडी प्रखंड इकाई के प्रखंड अध्यक्ष परमजीत झा के नेतृत्व में पंडित जवाहरलाल नेहरू के फोटो पर कार्यकर्ताओं ने मल्यार्पण अर्पित किया. प्रखंड अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का बच्चों के प्रति विशेष लगाव था. […]
सीसीएस ने बाल दिवस मनाया बासुकिनाथ. बाल दिवस पर छात्र चेतना संगठन जरमुंडी प्रखंड इकाई के प्रखंड अध्यक्ष परमजीत झा के नेतृत्व में पंडित जवाहरलाल नेहरू के फोटो पर कार्यकर्ताओं ने मल्यार्पण अर्पित किया. प्रखंड अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का बच्चों के प्रति विशेष लगाव था. राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. बच्चे तो देश का भविष्य होते है. बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू भी कहा करते थे. बच्चों को बेहतर संस्कार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की आवश्यकता है. अवसर पर बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. मौके पर प्रखंड महासचिव उज्जवल मिश्रा, परमजीत झा, नवनीत कुमार, अभिनव गुप्ता, जटा कुमार, प्रमोद कुमार, कुंदन, चंचल, रवि पासवान, अनिल, राज कुमार यादव, सोनू आदि उपस्थित थे.————————–फोटो-14 बासुकिनाथ बाल दिवस———————- मल्यार्पण अर्पित करते सीसीएस के सदस्य———————–