19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ????? ?? ???-???? ????? ??

छठ घाटों की साफ-सफाई जोरों पर फोटो : 15 जाम 06 प्रतिनिधि, जामताड़ा छठ पूजा में नगर पंचायत अन्तर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाटों की साफ-सफाई युद्धस्तर से की जा रही है. छठ घाट को तैयार किया जा रहा है. नगर के सभी घाट यथा राजाबांध, सरकार बांध, रानीबांध, घोष बांध, अनुमंडल तालाब, साहना तालाब, […]

छठ घाटों की साफ-सफाई जोरों पर फोटो : 15 जाम 06 प्रतिनिधि, जामताड़ा छठ पूजा में नगर पंचायत अन्तर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाटों की साफ-सफाई युद्धस्तर से की जा रही है. छठ घाट को तैयार किया जा रहा है. नगर के सभी घाट यथा राजाबांध, सरकार बांध, रानीबांध, घोष बांध, अनुमंडल तालाब, साहना तालाब, सर्खेलडीह तालाब, महान पोखर के साथ-साथ अजय नदी मेें भी छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ अस्थायी घाट बनाने का कार्य जारी है. जिसका निरीक्षण नपं अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल द्वारा किया गया. साथ ही पवित्रता के ख्याल से सभी मुख्य सड़कों तथा छठ घाट जाने वाले पथों की समुचित सफाई कराई जा रही है तथा चूना-ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जा रहा है. मौके में शैलेष कुमार प्रियदर्शी, कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड पार्षद चण्डीचरण भंडारी, आलोक किस्कू, शीखारानी मंडल, सीमा ब्लेक, मधुसूदन चन्द्रा, पुष्पा कुमारी, सुनिता देवी, वकुल धीवर, रानी देवी के अलावे नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें