??????? ??? ??? ? ????? ??? ???????? ?? ???? ????

पेंटिंग में जीत व क्विज में सुस्मिता ने मारी बाजी नाला. स्वामी विवेकानंद युवा समिति पाथरघाट के तत्वावधान में दीपावली व कालीपूजा के उपलक्ष्य पर विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक सजनी कांत मंडल ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चरण कवि तपन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:46 PM

पेंटिंग में जीत व क्विज में सुस्मिता ने मारी बाजी नाला. स्वामी विवेकानंद युवा समिति पाथरघाट के तत्वावधान में दीपावली व कालीपूजा के उपलक्ष्य पर विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक सजनी कांत मंडल ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में चरण कवि तपन चट्टोपाध्याय भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन तरुण कुमार गण ने किया. ज्ञात हो कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन रविवार को पारितोषिक वितरण के उपरांत हुआ. अवसर पर समाज सेवी श्यामल कुमार माजी के सौजन्य से पांच महिलाओं को वस्त्र दान किया गया. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम जीत गण तथा बाबन भुंई, द्वितीय अंकन चौधरी, हास्यकर प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया प्रतिमा, सनातन भुंई, खेपा बाबा दीनू मंडल ने स्थान प्राप्त किया. वहीं ऑपेन क्विज में सुस्मिता गण, मामनी चक्रवर्ती, प्रियंका मोदी, अनीक चट्टोपाध्याय, कृष्ण गोपाल चक्रवर्ती, प्रिया गण, रीना दास, रेनुका दास, वर्षा धीवर, साथी पाल, देव बाउरी, रोहित कुमार मोदी, दीक्षित राज, सूरज कर्मकार, दिया गण आदि प्रतिभागी के रूप में शामिल हुये. अवसर पर कार्यक्रम के सफल संचालन में बच्चु मंडल, कार्तिक मंडल, मोहित मंडल, नयन मंडल, आशिष कर्मकार आदि की भूमिका सराहनीय रही. ज्ञात हो कि नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम शुभ्रा नाग तथा द्वितीय दिया गण ने बाजी मारा.

Next Article

Exit mobile version