???? ??? ????? ?? ???? ???????? ?????? ?????? ???????
नहीं रहे दुमका के बड़े व्यवसायी हनुमान प्रसाद अग्रवाल संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के प्रतिष्ठित और दलहन-तेलहन के बड़े कारोबारी हनुमान प्रसाद अग्रवाल नहीं रहे. रविवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे स्थानीय सदर अस्पताल में उनका निधन हो गया. वे 68 साल के थे. सुबह-सुबह वे उठे और अपना नित्यकार्य भी किया. उसके बाद उन्हें […]
नहीं रहे दुमका के बड़े व्यवसायी हनुमान प्रसाद अग्रवाल संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के प्रतिष्ठित और दलहन-तेलहन के बड़े कारोबारी हनुमान प्रसाद अग्रवाल नहीं रहे. रविवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे स्थानीय सदर अस्पताल में उनका निधन हो गया. वे 68 साल के थे. सुबह-सुबह वे उठे और अपना नित्यकार्य भी किया. उसके बाद उन्हें सीने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉ रमेश वर्मा ने उनकी चिकित्सीय जांच की और इलाज शुरु किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. श्री अग्रवाल अपने पीछे एक पुत्र और चार पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. मंत्री डॉ लोइस भी पहुंचीव्यवसायी हनुमान प्रसाद अग्रवाल के निधन की खबर सुनकर दुमका पहुंची समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी भी उनके आवास पहुंची, अंतिम दर्शन किया तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया. इधर दिन भर शहर के व्यवसायी भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचते रहे. भागलपुर में होगा अंतिम संस्कारश्री अग्रवाल का पार्थिव शरीर अभी उनके दुर्गास्थान रोड स्थित निवास पर ही रखा गया है. सोमवार को सुबह सात बजे उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए भागलपुर ले जाया जायेगा. ………………..