??? ?????? ????? ?? ????? ??? // ??? ???? ?????? ?????? ?? ???
शिव महाकथा पुराण का दूसरे दिन // कथा वाचक पालंदे महाराज ने कहाशिव के समान कोई नहीं दूजा प्रतिनिधि, दुमका नगरदुमका के अग्रसेन भवन में नौ दिवसीय श्री शिव पुराण कथा के दूसरे दिन में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष कथा श्रवण के लिए पहुंचे. शिव पुराण कथा में प्रकाश डालते हुए पंडित विश्वनाथ […]
शिव महाकथा पुराण का दूसरे दिन // कथा वाचक पालंदे महाराज ने कहाशिव के समान कोई नहीं दूजा प्रतिनिधि, दुमका नगरदुमका के अग्रसेन भवन में नौ दिवसीय श्री शिव पुराण कथा के दूसरे दिन में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष कथा श्रवण के लिए पहुंचे. शिव पुराण कथा में प्रकाश डालते हुए पंडित विश्वनाथ नारायण पालन्दे महाराज ने कहा कि शिव ही सत्य है शिव के समान कोई दूजा नहीं है. शिव अपने आप में पूर्ण है. दूसरे दिन की कथा में भगवान शिव के बनाये गये देवताओं की मंत्रिमंडल, ओमकार की महिमा, अर्धनारीश्वर अवतार, सृष्टि अवतार, सती जन्म पर प्रकाश डाला गया. श्री पालेंदे ने कहा कि शिव ने देवताओं की मंडली बनाकर उनके विभाग भी अलग-अलग बांट दिये. जैसे वरूण देव को जल एवं आंधी देव का देवता, विश्कर्मा को कला के देव के रूप में प्रतिष्ठित किया. कथा वाचन प्रत्येक दिन अपराहन तीन बजे से संध्या सात बजे तक किया जाता है.¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯¯फोटो 15 दुमका 65