??? :: ?????? ?? ???? 100 ????? ?? ?????????????
ओके :: विधायक ने दिया 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मरफोटो : 18 जाम 09 : गांव के लोगों को ट्रांसफॅार्मर देते विधायक.प्रतिनिधि नारायणपुर. नारायणपुर के शिकर पोसनी गांव के लोगों को विधायक डॉ इरफान अंसारी ने महज दो दिनों के अंदर 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर दिया है. विधायक ने कहा कि कभी जातपात की राजनीति नहीं […]
ओके :: विधायक ने दिया 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मरफोटो : 18 जाम 09 : गांव के लोगों को ट्रांसफॅार्मर देते विधायक.प्रतिनिधि नारायणपुर. नारायणपुर के शिकर पोसनी गांव के लोगों को विधायक डॉ इरफान अंसारी ने महज दो दिनों के अंदर 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर दिया है. विधायक ने कहा कि कभी जातपात की राजनीति नहीं करता हूं. मोहनपुर और शिकरपोसनी की जनता से जो वादा किया उसे पूरा कर रहा हूं. बीजेपी की सरकार हमेशा वादा से मुकर जाती है. कांग्रेस के शासन में ऐसा नहीं है. राशन कार्ड में भारी त्रुटी है. सरकार गडबड़ी दूर कर जरूरतमंद लोगों को कार्ड नहीं देगी तो आंदोलन किया जायेगा. कांग्रेस में शामिल हुए युवा: मंडल टोला मोहनपुर और शिकरपोसनी के युवाओं ने बीजेपी का दामन छोड़ विधायक के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. छोड़ कांग्रेस का दामन थामनेवालों में कटु मंडल, नरेश मंडल, अनिल मंडल, नारायण मंडल, दुर्योधन मंडल, रंजीत मंडल, अशोक मंडल, सुधीर मंडल, शिवलाल मंडल, राजेश मंडल, शलेन मंडल धीरेन मंडल शामिल हैं.तालाब का होगा जीर्णोद्धार : इस मौके पर विधायक डा इरफान अंसारी ने एक पुराने तालाब का जीर्जीद्धार की मांग मंजूर कर ली है. जल्द ही विधायक मद से तालाब का जीर्णोंद्धार करने की बात कही है. घोषणा के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई.