??? :: ??????? ??????? ?? ????? ?????? ?? ???? ?????
ओके :: प्रतिमा निर्माण का पूर्व विधायक ने लिया जायजाफोटो : 18 जाम 08 निर्माण स्थल पर उपस्थित कांग्रेस नेता. मिहिजाम : चित्तरंजन रेलवे स्टेशन चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. स्थानीय कांग्रेस कमेटी और चित्तरंजन इंटक के सहयोग से शिला की प्रतिमा, रेलिंग, […]
ओके :: प्रतिमा निर्माण का पूर्व विधायक ने लिया जायजाफोटो : 18 जाम 08 निर्माण स्थल पर उपस्थित कांग्रेस नेता. मिहिजाम : चित्तरंजन रेलवे स्टेशन चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. स्थानीय कांग्रेस कमेटी और चित्तरंजन इंटक के सहयोग से शिला की प्रतिमा, रेलिंग, स्टैंड, टाईल्स आदि लगाया जा रहा है. बुधवार को जामताड़ के पूर्व विधायक फुरकान अंसारी ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भव्य समारोह आयोजित कर प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. इसमें चित्तरंजन, जामताडा, मिहिजाम आदि जगहों के कांग्रेसी भी शामिल होंगे. मौके पर हाजी रजाउल रहमान, दानिश रहमान, आनंद जैन, इंटक के पेनाल चक्रवर्ती, रंजीत दास, सत्यनारायण मंडल, शशि आदि मौजूद थे.